आखिर क्यों उत्तराखंड के इस एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की सभी उड़ानों को किया अनिश्चितकाल के लिए बंद ,पड़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तरारखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि स्पाइसजेट की सभी उड़ानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विमानन कंपनी स्पाइसजेट दिल्ली, वाराणसी व अन्य कई शहरों के लिए अपनी सेवाएं देता आ रहा है, लेकिन अब किसी कारणवश स्पाइसजेट की सभी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं। उड़ानें बंद किए जाने का अब तक कोई कारण सामने नहीं आया है।


स्पाइसजेट देहरादून एयरपोर्ट से वाराणसी, दिल्ली आदि कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं देता रहा है। इसकी कई उड़ानें देहरादून से चलती थीं, लेकिन अब इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है। स्पाइसजेट की उड़ाने बंद होने के बाद अब यात्रियों को अन्य कंपनियों की हवाई सेवाएं लेकर यात्रा करने पड़ेगी।


बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सर्दियों के दौरान उड़ानों के समय परिवर्तन किया जाता है जिसके लिए जल्द शेड्यूल जारी होने वाला है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा के मुताबिक स्पाइसजेट की उड़ानें अनिश्चितकालीन बंद हुई हैं, लेकिन क्यों हुई हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।