आखिर कांग्रेस और भाजपा में किस के विधायक है किस के संपर्क में और कब कर सकते हैं दलबदल,पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने खेमे को मजबूती देने में लगे पड़े हैं वह इसी बीच एक बड़ी खबर के सामने आ रही है यहां पर दल बदल का दौर शुरू हो गया है। दल बदल की शुरूआत बड़े स्तर पर धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार ने की। उनको दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल कराया गया। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद अब दावों का सिलसिला शुरू हो गया है।एक के बाद एक कई नेता विधायकों के उनके दल में शामिल होने का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा के तीन विधायक उनके संपर्क में हैं। लेकिन, अब पलटवार करते हुए भाजपा विधायक दिलीप रावत ने बड़ा बयान दिया है कि तीन विधायक उनके संपर्क में हैं। जल्द तीनों भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी दावा किया कि कई नेता जल्द भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

Ad
Ad

कई लोगों से उनका संपर्क हुआ है। कांग्रेस भी लगातार यही दावा कर रही है कि भाजपा के बड़े नेता और विधायक उनके संपर्क में हैं। चुनावी माहौल में राजनीति दलों को अपने नेता बचाने भी कठिन हो गए हैं।बहरहाल, यह तो नेताओं के दलों में शामिल होने के बाद साफ हो पाएगा कि कौन किसी पार्टी में शामिल हुआ है। लेकिन, चुनावी समर में जो माहौल चुनाव के नजदीक आने के बाद देखने को मिलता था, वो थोड़ा पहले ही नजर आने लगा है। चुनाव नजदीक आते-आते यह जोश कितना बरकरार रहता है, यह भी देखना होगा।