22 साल बाद 10 विकेट झटक कर इन्होंने रचा इतिहास

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है. लेकिन इस टेस्ट मैच में एक भारतवंशी कीवी खिलाड़ी एजाज ने टीम इंडिया का मिजाज बदल कर रख दिया है. मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने इस मुकाबले के दूसरे दिन पूरी भारतीय टीम को अकेले पवेलियन भेजा. यानी की 10 विकेट झटककर उन्होंने इतिहास रच दिया.अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजाज पटेल तीसरे ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट झटके हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर और भारत के दिग्गज गेंदबाज रहे अनिल कुंबले ही ये कारनामा किया है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं एजाज पटेल और भारत से क्या है उनका रिश्ता और क्यों खास है उनका ये रिकॉर्ड।एजाज पटेल और रचिन रवींद्र और सोढ़ी तीन ऐसे कीवी खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड की टीम में अभी खेल रहे हैं. एजाज पटेल मुंबई में जन्मे हैं. वो महज 8 साल के थे जब वो अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे. इस गेंदबाज का सपना था कि वो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाए. एजाज को इसके लिए लंबा इंतजार जरूर करना पड़ा लेकिन उन्होंने अब इतिहास रच दिया है.


33 साल की उम्र के एजाज पटेल ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो पहली बार भारत के साथ खेल रहे थे. कानपुर टेस्ट में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन जब वो अपने मूल जन्मस्थान पर गेंदबाजी के लिए उतरे तो एक अलग ही अंदाज में दिखे. उन्होंने एक से लेकर 10 विकेट तक सभी खिलाड़ियों को आउट कर दिया.भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट खेलने आए खिलाड़ियों की बात करें तो एजाज पटेल का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 8 विकेट झटके थे. उससे पहले जेसन क्रेजा ने 8 विकेट झटके थे।टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जिम लेकर जिन्होंने 1956 में 10 विकेट झटके थे उसके बाद 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट झटके थे. इसके बाद 22 साल बाद अब एजाज पटेल ने 10 विकेट झटककर इतिहास रचा है. मैच से पहले एजाज पटेल ने कहा था कि मेरे लिए ये किसी सपने से कम नहीं है कि मैं जहां पैदा हुआ वहां आज गेंदबाजी कर रहा हूं. उन्होंने कहा था कि मैं इस मैदान पर बेहतर गेंदबाजी करके इतिहास रचना चाहता हूं और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी.