हल्द्वानी- भारी बारिश के बीच प्रशासन की टीम फील्ड पर, सावधान रहने की अपील

Ad
ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी : मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। देवखड़ी, कलसिया और रक्सिया नाले उफान पर हैं, वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।प्रशासन की टीमें भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। एसडीएम राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट समेत नगर निगम की पूरी टीम लगातार नालों के किनारे निरीक्षण कर रही है। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि बरसात से कई जगहों पर जलभराव हुआ है। देवखड़ी के पास पानी बढ़ने के कारण यातायात रोकना पड़ा। शेर नाला और सूर्या नाले की ओर भी पानी आया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।इसके अलावा गौला बैराज का जल स्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।