फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें नौ अप्रैल को प्रदेश में 600 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा करवाई जाएगी। दो लाख से अधिक अभ्यर्थी युवा इस परीक्षा में मौजूद रहेंगे।

Ad
Ad


अनुभाग अधिकारी का नाम शामिल होने के बाद रद की थी परीक्षा
बता दें इससे पहले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा 22 जनवरी को होनी थी। लेकिन इस बीच पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। जिसमें आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का नाम शामिल था। जिस कारण लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा भी रद्द कर दी थी। आयोग ने परीक्षा के लिए नौ अप्रैल की तिथि तय की है।


600 से अधिक केंद्रों पर करवाई जा रही परीक्षा
अब नए प्रश्नपत्र के साथ लोक सेवा आयोग परीक्षा कराने जा रहा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। नौ अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा में करीब दो लाख 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सूबे में ये परीक्षा 600 से अधिक केंद्रों पर कराई जा रही है। सूबे में 600 से अधिक केंद्रों पर कराई जा रही है।