95 ब्लॉक मे रात्रि विश्राम कर अपर सचिव करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा
54 अपर सचिवो की शासन ने जारी की सूची , विकास कार्यो का अपडेट लेकर नियोजन विभाग को सौपेंगे रिपोर्ट
देहरादून skt. कॉम
धामी सरकार ने विकास कार्यों का अपडेट लेने के लिए प्रदेश के 95 विकास खंडों में शासन में तैनात अवर सचिवों को रात्रि विश्राम और भृमण कर लोगों की समस्याओं और विकास कार्यों का व्यौरा शासन की नियोजन विभाग को सौंपने का निर्देश दिया है ।जिसके तहत 95 विकास करो में 54 अपर सचिव विभिन्न कार्य दिवसों में भ्रमण अथवा रात्रि भी शाम के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा और जनसुनवाई के माध्यम से सरकार की नियोजन विभाग को पूरे मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे
शासन स्तर पर तैनात अपर सचिवों को विकासखण्डों के निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने विषयक
उपर्युक्त विषयक प्रदेश के सभी विकासखण्डों में विकास कार्यों की समीक्षा एवं शासन एवं विकासखण्डों के मध्य यथावश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से सचिवालय स्तर पर कार्यरत अपर सचिवों को विभिन्न जनपदों के विकासखण्डों में निरीक्षण / समन्वय हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस सम्बन्ध में आपसे अपेक्षा है कि आपको आवंटित विकासखण्डों तथा विकासखण्डों के अन्तर्गत एक या दो ग्रामों में समय-समय पर भ्रमण / रात्रि विश्राम कर निम्न कार्यों के अनुसार संलग्न प्रारूप पर वांछित सूचना नियोजन विभाग को हार्ड एवं सॉफ्ट कापी ई-मेल [email protected] उपलब्ध कराने कष्टकरें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें