एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया पीएम मोदी की रैली का विरोध,गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून में आए जहां पर उनकी एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून आने से पहले ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते पुलिस ने विरोध करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को डीएवी पीजी कॉलेज के पास से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। सभी कार्यकर्ताओं को गढ़ी कैंट थाने भेजा गया।

Ad
Ad

भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन की ओर से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर विरोध करने का ऐलान किया गया था। आज सुबह 11 बजे एनएसयूआई के कार्यकर्ता डीएवी पीजी कॉलेज में पास इकट्ठे हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री के देहरादून आगमन को लेकर विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। यहां से कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल के लिए मार्च किया। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया।

कार्यकर्ताओं को रोकने के बाद काफी नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बिठा कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी को थाने भेज दिया गया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून आगमन और रैली को लेकर विरोध किया गया। मांग है कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई आदि की समस्या को दूर किया जाए।