एम्स से डिस्चार्ज होते ही आरोपी कोच गिरफ्तार
प्रशिक्षु खिलाडियों के साथ अश्लील बातें और हरकतें करने के आरोप में घिरे कोच नरेंद्र शाह को एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि जांच के बाद चिकित्सकों ने शाह को पांच दिन बाद फिर ओपीडी बुलाया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के निलंबित पदाधिकारी नरेंद्र शाह पर प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। इसमें एक नाबालिग भी शामिल थी इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया था। बता दें एक नाबालिग से फोन पर अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था।
चार अप्रैल को दून अस्पताल से एम्स किया था रेफर
आरोपित कोच ने जहरीला पर्दाथ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद आरोपी कोच को उपचार के लिए दून अस्पताल भर्ती कराया गया था। बता दें कोच नरेंद्र शाह को चार अप्रैल को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। जिसके बाद डिस्चार्ज होते ही नरेंद्र शाह क गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन धाराओं पर दर्ज है मुकदमा
कोच नरेंद्र शाह पर आईपीसी की धारा 354,506,7/8 पॉक्सो एक्ट, धारा-3 और एससी-एसटी एक्ट में भी केस दर्ज है। सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी कोच शाह को न्यायालय में पेश किया जाना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें