अकाउंटेंट, आर्मी ऑफिसर या फिर रेसलर?, आखिर Akshay Kumar के पिता काम क्या करते थे?

Ad
ख़बर शेयर करें

akshay-kumar-father-profession-video-viral

Akshay Kumar Father Profession: सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो अलग-अलग जगह अपने पिता के अलग-अलग प्रोफेशन बता रहे हैं। कभी वो अपने पिता को रेसलर बताते हैं। तो वहीं कभी वो कहते है कि वो आर्मी में अफसर थे। तो एक वीडियो में वो अपनी पिता को अकाउंटेंट बताते है। इन क्लिप्स के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अभिनेता का मजाक उड़ा रहे हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते है कि आखिर अक्षय कुमार के पिता काम क्या करते थे?

akshay kumar

Akshay Kumar की वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आए दिन उनके मीम्स और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पिता हरि ओम भाटिया के प्रोफेशन के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।

आखिर अक्षय के पिता काम क्या करते थे? Akshay Kumar Father Profession

इस वीडियो में अलग-अलग इंटरव्यूज की क्लिप्स को एक साथ जोड़ा गया है। एक में अक्षय कह रहे है कि उनके पिता आर्मी में थे। तो वहीं दूसरी में कह रहे है कि वो अकाउंटेंट थे। तो वहीं तीसरे में उन्हें रेसलर बता रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनका मजाक बना रहे हैं।

अकाउंटेंट, आर्मी ऑफिसर या फिर रेसलर?

एक यूजर ने कहा कि इस हिसाब से अभिनेता के पिता आर्मी में अकाउंटेंट रहे होंगे। और जब कोई उनसे हिसाब मागता होगा तो वो रेसलर बन जाते होंगे। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, ‘झूठ बोलते रहो।’

हालांकि आपको बता दें कि अक्षय कुमार के पिता सच में आर्मी अफसर थे। उन्हें रेसलिंग का शौक था। आर्मी में नौकरी छोड़ने के बाद वो UNICEF में अकाउंटेंट थे। अपने पिता से ही प्रेरित होकर ही वो आर्मी में जाना चाहते थे।