अनशन पर बैठे पशुमित्र, चिकित्सक की कमी से मवेशियों को नहीं मिल रहा उपचार

ख़बर शेयर करें

चंपावत जिले के पशु मित्रों के द्वारा दूरस्थ पशु चिकित्सालय में संविदा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन कड़ाके की ठंड के बीच भी जारी रहा । कड़ाके की ठंड व बरसात के बीच पशु मित्र जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा आज जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के पशु चिकित्सालय कर्मचारियों के अभाव में बंद हो रहे हैं जिस कारण दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों के मवेशियों का उपचार नहीं हो पा रहा है । उपचार के अभाव में कई मवेशी दम तोड़ चुके हैं ।

Ad
Ad

पशु मित्रों ने दी भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी
उन्होंने कहा पशु मित्रों को आरसेटी के माध्यम से पशु चिकित्सा की ट्रेनिंग दी गई थी तथा ट्रेनिंग के दौरान पशु मित्रों को संविदा के आधार पर दूरस्थ पशु चिकित्सालयो में नियुक्ति देने की बात कही गई थी जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है । पंकज कुमार ने कहा आज पशु मित्रों को अनशन करते हुए 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन उनकी सुध तक नहीं ली जा रही है । पशु मित्रों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पशु मित्रों की मांग नहीं मानी गई तो जिले के सभी पशु मित्र भूख हड़ताल में बैठ जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी