हम्मते मर्दा मद्दे खुदा बकरी को बचाने के लिए गुलदार को किया ढेर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ सजेती डॉट कॉम हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा यह कहावत है कि अगर आप खुद की मदद करते हो तो भगवान आपकी सहायता भी करता है अर्थात अगर आप साहस दिखाते हो तो आपका काम और जान दोनों बज जाते हैं

ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से नैनी सैनी से आया है जहां एक युवक ने अपनी बकरी बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हुए गुलजार पर हमला बोल दिया और यह संघर्ष में उसने आखिरकार गुलजार को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार नैनी सैनी में नरेश सिंह सॉन्ग अपनी बकरियों को चरा रहा था इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने बकरी को निवाला बनाने के लिए उसको झपट्टा मारा इसी बीच 20 मीटर की दूरी से नरेश दौड़कर आया और उसने बकरी को बचाने के लिए गुलदार से द्वंद शुरू कर दिया।

इसी इसी युद्ध में जहां नरेश बुरी तरह जख्मी हो गया लेकिन उसने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और दराती से लगातार अपने बचाव के लिए गुलदार पर लगातार हमले करता रहा जिससे गुलदार मारा गया इसी बीच सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर मौके पर पहुंचे उन्होंने पाया कि यह आत्मरक्षा के लिए गुलदार के साथ भिड़ंत हुई है गुलदार के शव को कब्जे में कर उसका पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है तथा नरेश को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भेजा गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।