CM Rekha Gupta पर हमला करने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने, इस वजह से किया अट्रैक




Man Who Attacked Delhi CM Rekha Gupta Photo: दिल्ली में बुधवार सुबह राजधानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। अपनी जनसुनवाई के दौरान वो अचानक हमले का शिकार हो गईं। इसी बीच अब हमला करने वाले व्यक्ति भी तस्वीर भी सामने आ गई है।
CM Rekha Gupta पर हमला करने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने
पुलिस के मुताबिक Delhi CM Rekha Gupta पर हमला करने वाले की पहचान 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया के रूप में हुई है। हमलावर गुजरात के राजकोट जिले का निवासी है। पेशे से वो एक ऑटो ड्राइवर है। सोशल मीडिया पर राजेशभाई की तस्वीर सामने आई है। जो अब वायरल हो रही है।

क्यों किया Delhi CM Rekha Gupta पर हमला?
आरोपी की मां भानु बेन ने बताया कि उनका बेटा पशु प्रेमी है। वो डॉग से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी परेशान था। इसी वजह से वो दिल्ली आया था। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी के मन में पहले से ही सीएम से मिलने का इरादा था। लेकिन उसने हिंसक कदम उठाने की गलती कर दी।
ऐसे किया हमला
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि राजेश शुरू में शांत बैठा था> लेकिन जब उसकी बारी आई तो वो सीएम के पास पहुंचा और पहले उनके बाल पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद उसने थप्पड़ मार दिया। हमले के समय आरोपी और सीएम के बीच केवल एक हाथ की दूरी थी। कई लोगों ने स्पष्ट रूप से थप्पड़ की आवाज सुनी और ये घटना वहां मौजूद अन्य लोगों के लिए भी चौकाने वाली रही।
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना की सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का अध्ययन किया जा रहा है ताकि ये स्पष्ट हो सके कि हमला कैसे और क्यों हुआ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें