टिहरी जल पुलिस का जवान बना देवदूत गंगा में डूब रहे व्यक्ति को दिया नया जीवन

ख़बर शेयर करें

टिहरीएसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

: कभी-कभी साहस और वीरता किसी के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण काम कर जाती है ऐसा ही एक नजारा देवप्रयाग में लोगों को देखने को मिला जहां जल पुलिस के जवान ने अपनी कर्तव्य परायणता और साहस के बल पर गंगा में डूब रहे व्यक्ति को खींचकर किनारे पर ला दिया जिससे उसकी जान बच गई अन्यथा मौत के मुंह में चला जाता.

उत्तराखंड के देवप्रयाग में लोगों ने ऐसा नजारा शायद पहले कभी नहीं देखा होगा। जी हां मामला ही कुछ ऐसा था कि देखने वालों की सांसें एक पल के लिए थम सी गयीं। गंगा नदी में डूबते व्यक्ति के लिये जल पुलिस का जवान देवदूत बन गया। दरअसल आज शनिवार को सुबह देवप्रयाग संगम पर अमर सिंह पुत्र मूर्ति सिंह निवासी मोल्टा हिंडोलाखाल स्नान के लिये आया था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह अचानक नदी में गिर गया और डूब कर बहने लगा।
वहीं जल पुलिस में तैनात टिहरी पुलिस के सिपाही पीयूष चौहान ने बिना एक पल गंवाए गहरी नदी में छलांग लगा दी और पानी मे डूबे अमर सिंह को नदी के किनारे पर ले आये। इस दौरान अमर सिंह बेहोशी की हालत में चले गए थे जहां से उनको आनन-फानन में गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अब उनको होश आ गया है।वहीं देवदूत बने पुलिस के जवान पीयूष चौहान कि लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। मौजूद लोगों का कहना है कि सिपाही अपने साहस के दम पर डूब रहे व्यक्ति को मौत के मुंह से खींच कर ले आया जिसके बदौलत आज एक व्यक्ति को नया जीवनदान मिला। पीयूष चौहान 2007 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे वह जौनसार के रहने वाले हैं 2021 से वह देवप्रयाग थाना जेल पुलिस में तैनात हैं।