चीन में फिर एक नई महामारी ने दी दस्तक! HMPV वायरस बच्चों और बुजुर्गों को बना रहा शिकार
पांच साल का लंबा वक्त बीत गया है। लेकिन कोरोना की दहशत अभी भी बरकरार है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक और महामारी की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया की माने तो चीन के अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। तो वहीं श्मशाम घाट में भी लंबी लाइनों का दावा किया जा रहा हैं। कहा जा रहा है कि एक नही एक साथ कई वायरस का प्रकोप चीन (New Virus in China ) में बढ़ रहा है।
इंफ्लूएंजा ए तो पहले से ही है। जिसके बाद माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कई तरह के रहस्यमय वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। इन वायरस में सबसे ज्यादा चर्चा नए वायरस hMPV ह्यूमन मेटानिमोवायरस के बारे में हो रही है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि चीन में hMPV ह्यूमन मेटानिमोवायरस(Human Metapneumovirus ) के कारण लोगों की जान जा रही हैं। चीन एक बार फिर वायरस को छुपा रहा है।
चीन में नई महामारी ने दी दस्तक!
टीओआई की रिपोर्ट की माने तो चीन में निश्चित रूप से सांसों से संबंधित संक्रामक बीमारियों के मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन इस बारे में ना ही अभी तक चीनी सरकार औऱ ना ही विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इसको लेकर कुछ जानकारी दी है।
इसलिए इस बात पर मुहर नहीं लगाई जा सकती कि चीन में वास्तव में किसी महामारी ने दस्तक दी है या फिर ये सब खबरें महज अफवाह है। सर्दियों के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को सांसों से जुड़ी बीमारियों का खतरा हो ही जाता है। इसकी वजह है कि बुजुर्गों की इम्यूनिटी वीक होती है। तो वहीं बच्चों की इम्यूनिटी का विकास ठीक ढ़ग से नहीं होता। जिन लोगों को सीओपीडी या फिर अस्थमा है उन्हें ठंड में ज्यादा खतरा रहता है।
HMPV वायरस से चीन में मरीज पीड़ित
सवाल ये है कि क्या वाकई में चीन में महामारी फैल रही है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल मरीजों से भरे हुए है। चीन में नए वायरस की दस्तक बताई जा रही है। लेकिन ये वीडियो कहां की है और कब की है, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
महामारी होती तो इस बात की जानकारी WHO जरूर देता। हालांकि फ्लू और hMPV सर्दियों के मौसम में हो ही जाता है। hMPV से पीड़ित कई मरीज चीन में है। बताते चले कि hMPV कोई नया वायरस नहीं है। साल 2001 में पहली बार इसकी पहचान हुई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर इसे नया बताया जा रहा है। जिसके चलते ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चीन में नई महामारी ने दस्तक दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें