उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा मूल निवास भू कानून को लेकर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी आज -नए साल के पहले दिन उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश व्यापी आंदोलन को हल्द्वानी में भी धरना प्रदर्शन किया गया -मूल निवास 1950 व सशक्त भू कानून ,राजधानी गैरसैण ,को लेकर हल्द्वानी बुद्ध पार्क में धरना दिया गया धरने की अध्यक्षता यूकेडी के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट ने की व संचालन नगर अध्यक्ष हरीश जोशी ने किया आज के धरने को भगवा रक्षा परिषद ने भी समर्थन दिया सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि हम अपने राज्य में मूलनिवासी होने के बावजूद उत्तराखंड सरकार हमारी अनदेखी कर रही है यहां के युवाओं की नौकरी दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही हैं उन्होंने कहा हम मूल निवास लेकर रहेंगे ,स्थाई निवास के नाम दूसरे राज्यों के लोग दिल्ली नागपुर के इशारे पर नौकरी में रखा जा रहा है भाजपा की सरकार में ना तो बेटी सुरक्षित ना किसा ना ,युवा ,सभी ने एक स्वर में कहा है कि इस लड़ाई में हम उत्तराखंड क्रांति दल के साथ हैं चाहे हमको जेल ही क्यों न जाना पड़े आज के धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट ,श्याम सिंह नेगी ,नगर अध्यक्ष हरीश जोशी, भगवा रक्षक दल के अध्यक्ष हिमांशु जोशी ,नवीन चंद्र पंत ,नवनीत पांडे ,सुभाष तिवारी ,काजल खत्री ,सुनीता जोशी ,नदी, भावना मेहरा, भगवती प्रसाद जोशी ,राम सिंह, गोविंद पंत फुलारा ,मोहम्मद इरफान फुरकान, उस्मान ,साजिद अली ,गणेश कुमार बबलू ,विजय उनियाल ,मतवार सिंह रावत ,दिनेश कश्यप ,दीपक भारती, विजेंदर ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित है
सुशील उनियाल

Ad
Ad