सहस्त्रताल ट्रैकिंग हादसे की होगी मजिस्टीरियल जांच, गढ़वाल कमिश्नर को बनाया जांच अधिकारी, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

द्रौपदी का डांडा के बाद सहस्त्रताल ट्रैक पर दूसरा बड़ा हादसा

सहस्त्रताल ट्रैक रूट पर 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल के साथ हुए हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्टीरियल कांच के आदेश दिए हैं। जिसे लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Ad
Ad

सहस्त्रताल ट्रैकिंग हादसे की होगी मजिस्टीरियल जांच

उत्तरकाशी में स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर हुए हादसे बाद शासन एक्टिव मोड़ में आ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड शासन ने मजिस्टीरियल जांच का निर्णय लिया है। सीएम धामी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मजिस्ट्रेट जांच करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय को जांच अधिकारी बनाया है।

मुख्य सचिव ने जारी किये आदेश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसे लेकर गुरुवार देर शाम आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय को आदेश जारी कर शासन को जल्द से जल्द रिपोर्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

magisterial inquiry into the Sahastratal tracking accident

सहस्त्रताल ट्रैक पर गई थी नौ ट्रैकर की जान

बता दें 29 मई को 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा। तीन जून को वह सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए थे। वहां अचानक मौसम खराब होने और कोहरा होने के कारण ट्रैकर वहीं फंस गए। जिस वजह से सभी को पूरी रात ठंड में बितानी पड़ी। मौसम ख़राब होने के कारण हादसे में नौ ट्रैकरों की मौत हुई। जबकि 13 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।