बादलों के चलते हो रही परेशानी, सेटेलाइट से नहीं मिल पा रही साफ तस्वीर’-अपर सचिव

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालातों के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने मीडिया के साथ जानकारी साझा की है। आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश में बारिश से मची तबाही के बारे में बताया है।

Ad
Ad


शुक्रवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में अपर सचिव आपदा प्रबंधन सविन बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अत्यधिक बारिश से हरिद्वार के खानपुर में ज्यादा प्रभाव पड़ा है। लेकिन स्थिति कंट्रोल में है। सीएम धामी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार में सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है।

सेटेलाइट से तस्वीर लेने में हो रही परेशानी
बंसल ने बताया कि बादलों के चलते सेटेलाइट से तस्वीर लेने में परेशानी हो रही है। आपदा पीड़ितों को मदद पहुंचाने में सेटेलाइट से ली तस्वीर लेने में मदद होती है। कई जगह नदी का पानी भरा हुआ है। बंसल ने बताया कि इस साल जलभराव ज्यादा समय तक रहा। सभी संवेदनशील गांवों में प्रशासन द्वारा प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा रही है।

जरुरत पड़ने पर ली जाएगी सेना की मदद
बंसल ने बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में हैं। जरुरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली जाएगी। इसके अलावा आज प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है।