6 साल के मासूम का छोटा हाथी से हुआ एक्सीडेंट,मौत,फ़ोर्स तैनात

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -यहां गली में खेलते हुए 6 साल का मासूम अचानक गाड़ी के सामने आ गया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बता दे कि मामला बनभूलपुरा इलाके का है जानकारी के अनुसार 6 साल का मासूम आहिल पुत्र शाहिद निवासी इंदिरा नगर क्रॉसिंग पर घर के पास खेल रहा था सुबह करीब 10:30 बजे बड़ी मस्जिद से दुर्गा मंदिर की और गली में एक छोटा हाथी वाहन जा रहा था तभी एक मीनार के पास अचानक से दौड़ता हुआ आहिल गाड़ी के सामने आ गया और इस तेज टक्कर से वह सड़क पर गिर गया जिसके बाद गाड़ी चालक ने बच्चे को तुरंत गाड़ी में बैठा लिया और इलाज के लिए बेस अस्पताल ले गया जहां पर बच्चे की मौत हो गई थी इस मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है मृतक के पिता शाहिद ने बताया कि वह मजदूरी का काम करते हैं बिरला स्कूल के पास वह मजदूरी करने गए थे इसी दौरान पड़ोसी ने बताया कि गाड़ी से टकराकर उनके बच्चे को चोट लग गई है

Ad
Ad

ऐसे में उन्होंने हल्की-फुल्की चोट समझकर वह थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे जहां उन्हें अपने बेटे की मौत की जानकारी दी गई वही कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।कांग्रेस नेता मतीन सिद्दीकी ने भी मौके पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद पुलिस को बवाल की आशंका लग रही थी जिसकी वजह से पुलिस ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के मर्चरी परिसर में भारी फोर्स तैनात कर दी और कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि छोटे बच्चे की मौत होने का मामला संवेदनशील हो गया था ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई इस मौके पर सीओ शांतनु पाराशर, बनभूलपुरा उप निरीक्षक मनोज पांडे, मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी मनवर सिंह, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।