फिर गिर गया करोड़ो की लागत से बना पुल

ख़बर शेयर करें

बिहार में फिर एक बार अजब गजब मामला आया है। बिहार में जिस पुल को भारी वाहनों के आवागमन के लिए बनाया जा रहा था वो पुल हल्की आंधी में ही धाराशायी हो गया।
मामला बिहार से भागलपुर का है। यहां सुल्तानगंज में लगभग तीन किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है। इसकी लागत 1710 करोड़ रुपए है।

Ad
Ad


पुल का खासा स्ट्रक्चर खड़ा भी हो चुका है। इसमें सपोर्ट वायर भी लग चुके हैं। फिलहाल इसके अप्रोच मार्ग पर काम चल रहा था। हाल ही में आई आंधी में ये पुल गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।


वहीं इस पुल के गिरने के बाद एक ओर जहां पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहें हैं। वहीं विपक्ष सरकार के उपर निशाना साध रहा है।


स्थानीय नेताओं का आरोप है कि कमीशन के चक्कर में घटिया निर्माण साम्रगी का प्रयोग किया जा रहा है।