खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला

ख़बर शेयर करें

राज्य में वन्यजीवों एवं मानव संघर्ष हमेशा चलता रहता है और इसी क्रम में बड़ी खबर चमोली से सामने आ रही है यहां पर एक बार फिर से एक भालू ने व्यक्ति को घायल कर दिया बता दें कि बीते दिन उत्तरकाशी में भालू ने एक व्यक्ति को घायल किया तो वहीं अब थराली विकासखण्ड, सोल क्षेत्र के रुईसाण गांव में एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया।जानकारी मिली है कि बुजुर्ग अपने मकान के पास ही खेत में बागवानी का काम कर रहा था. तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया। वो बुरी तरह घायल हो गए। गांव वाले तुरंत बुजुर्ग(76) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Ad
Ad

जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में भालू के हमले की ये लगातार तीसरी घटना है। भालू के आतंक से लोग डरे हुए हैं। घर से बाहर निकलने में वो डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति रोष व्यक्ति किया। इस पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिण्डर रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तीसरी घटना के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि ये क्षेत्र एक ही भालू का है और इसे पकड़ने के लिए वन महकमे के आला अधिकारियों से अनुमति ली जाएगी