12 साल के बच्चे को गुलदार ने मारा, खेल कर घर लौटते समय किया हमला

ख़बर शेयर करें


टिहरी के घनसाली में गुलदार ने बारह साल के एक बच्चे को शिकार बना लिया है। गुलदार के हमले में बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है।

Ad
Ad


बताया जा रहा है कि शनिवार को बालगंगा तहसील के ग्राम अल्दी का निवासी 12 साल के अरनव पुत्र रणवीर चंद अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर मयकोट गांव में गया था। शाम बजे के आसपास वो दोस्तों के साथ खेलकर वापस अपने घर की ओर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में उसपर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार अरनव को घसीटता हुए अंदर जंगल में ले गया। इधर जब शाम तक अरनव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इसी बीच परिजनों को रास्ते में खून के निशान मिले। इन निशानों के पीछे चलते हुए लोग अंदर जंगल में पहुंचे तो उन्हे तकरीबन रात ढाई बजे के आसपास अरनव का शव बरामद हुआ।


अरनव की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। लोगों में दहशत का भी माहौल है। खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों को गुलदार का गंभीर खतरा बना हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अरनव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।