बड़ी खबर- बिहार बंद पर हुआ बवाल,भाजपा के लोगों ने गर्भवती मां को अस्पताल जाने से रोका, वीडियो वायरल

Ad
ख़बर शेयर करें

आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो वायरल होती रहती है लेकिन कुछ वीडियो लोगों के मनोरंजन के तौर पर वायरल होती है पर कुछ वीडियो लोगों के अजीबोगरीब बयान बाजी के चलते वायरल हो जाती है एक ऐसी ही वीडियो बिहार के सामने आ रही है जहां पर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार बन्द का आवाहन किया गया था जिस पर सुबह से लेकर 12 तक बिहार बन्द का आवाहन किया गया हम आपको बता दें कि बिहार बन्द का आवाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मात के अपमान को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया है जिस पर लेकर सड़कों पर भाजपा के कार्य करता उतरे है लेकिन इसी बीच एक वीडियो सामने आए जिसमें एक पत्रकार के द्वारा जब भाजपा कार्यकर्ताओं से महिला की डिलीवरी केस में उन्हें जाने से रोकने पर प्रश्न किया गया तो उसमें भाजपा नेता के द्वारा कहा गया कि सब बहाने बाजी है और अगर डिलीवरी करनी है तो 12 बजे के बाद आते अभी आने की क्या जरूरत है फिलहाल गर्भवती महिला को अस्पताल जाने दिया गया लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी को अस्पताल जाने से रोक रहा है तो वहीं दूसरा भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा गाड़ी को आगे जाने दिया जा रहा है अब ऐसे में सवाल उठता है कि यह किस प्रकार की राजनीति चल रही है जिसमें एक और तो आप मां के अपमान की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर एक गर्भवती मां को आप उसे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं फिलहाल महिला को अस्पताल जाने दिया गया।

video link;- https://youtu.be/QWp3JZTYCDk?si=otT-laYgGgwDwfDg

बिहार की राजनीति में बढ़ते विवाद का असर आम लोगों पर साफ दिखाई देने लगा है। गुरुवार को बुलाए गए बिहार बंद ने न सिर्फ यातायात को बाधित किया बल्कि मरीजों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। सबसे ज्यादा दिक्कत उन परिवारों को हुई, जिन्हें अपने बीमार परिजनों या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना था। कई जगहों पर मरीजों को जबरन रोका गया और इलाज के लिए जाने वाली गाड़ियों को घंटों तक खड़ा रखा गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को और भी हैरान कर दिया है, जिसमें कुछ लोग भाजपा का झंडा लिए दिखाई दे रहे हैं और वो एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने से रोकते हैं। महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी और परिवार वाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन फतेहपुर नगर पंचायत की सीमा के पास गाड़ी को रोक लिया गया। कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि दोपहर 12 बजे से पहले घर से निकलना मना है। इसका वीडियो आरजेडी के एक्स हैंडल से भी शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी के गुंडे एक गर्भवती मां को अस्पताल जाने से रोकते हुए। दो तड़ीपार गुजराती गुंडे फिर जंगलराज कह बिहार को बदनाम करते है। गोदी मीडिया को इसमें राम राज्य नजर आएगा।’

पास का अस्पताल, लेकिन भेजा दूसरे रास्ते

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला के परिजन काफी देर तक कार्यकर्ताओं से बहस करते रहे। जिस अस्पताल में महिला को ले जाना था, वह वहां से पास ही था। लेकिन बंद समर्थकों ने गाड़ी को जाने नहीं दिया और कहा कि दूसरे रास्ते से अस्पताल जाओ। मजबूरी में परिजनों को महिला को लंबा चक्कर लगाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकार ने जब सवाल किया तो कार्यकर्ताओं से उसकी भी नोकझोंक हो गई।

जगह-जगह जाम और हिंसा, जनता परेशान

बिहार बंद का असर पूरे बिहार में देखने को मिला। समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक दिया, जिससे घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। राजधानी पटना में तो स्थिति और भी बिगड़ गई। यहां कई चौराहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। बिहार बंद से जुड़े कई वीडियो आरजेडी ने शेयर किए हैं। इस बंद से सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों को हुआ

बिहार बंद क्यों बुलाया गया?

बिहार बंद बुलाने का पूरा मामला विवादित बयान से जुड़ा है। दरअसल, कांग्रेस और RJD की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए थे। हालांकि, उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन उसी बयान से नाराज होकर NDA ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया।