81 घंटे बाद दर्ज हुई फिर स्वाति ने कहा विभव ने पेट में मारे मुक्के छाती और चेहरे पर भी किया वार और बाकी क्या हुआ पढ़े पूरी खबर
दिल्ली skt. Com
स्वाति मालीवाल ने अपनी तहरीर में लिखा है कि उनके पेट पर भूसे बरसाए गए चेहरे और छाती पर वार किया गया 81 घंटे के बाद स्वाति मालीवाल ने फिर दर्ज कराई है इसके बाद अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर भी शिकंजा कस सकता है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।
इस बयान के बाद अब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने जो FIR दर्ज किया है उसमें बिभव कुमार का नाम भी शामिल है। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार पर आईपीसी की धारा 354 (महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाना), 509 (महिला को अपमानित करने के लिए कुछ कहना), 506 (धमकी), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर इस कथित घटना के तीन दिन बाद उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार द्वारा मारपीट के मामले में बृहस्पतिवार को मालीवाल का बयान दर्ज किया।
मालीवाल ने एक्स पर कहा, ‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे।’उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है और स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं।मालीवाल ने कहा कि भाजपा के लोगों से विशेष आग्रह है कि इस घटना पर राजनीति न करें।’’
आपको बता दें कि बिभव कुमार आम आदमी पार्टी के साथ वक्त से जुड़े हुए हैं। वो अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं। बाद में वो केजरीवाल के निजी सचिव बने। स्वाति मालीवाल के साथ विवाद और इसपर संजय सिंह की सफाई के बाद जब लखनऊ में बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे इस तस्वीर पर हंगामा मच गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें