यहां 8 संदिग्ध आतंकी यूपी एटीएस ने किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक ऐसी खबर दी है, जो ये साबित करती है कि उत्तराखंड, यूपी समेत देश के कई राज्यों में आतंकी संगठन पैर पसार रहे हैं।

Ad
Ad


यूपी एटीएस द्वारा विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये संदिग्ध आतंकी अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट, अलकायदा बर्र-ए-सगीर और जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के बताए जा रहे हैं। अलग अलग जगहों पर कार्रवाई कर इन आतंकियों को दबोचा गया है। सहारनपुर से लुकमान, कारी मुख्तार, कामिल और मोहम्मद अलीम को गिरफ्तार किया गया है। शामली से शहजाद, अली नूर, नवाजिश अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। आगे जानिए उत्तराखंड से कौन गिरफ्तार हुआ है।


इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार से मुदस्सिर को गिरफ्तार किया है। एटीएस को संदिग्धों के पास से कथित आतंकी इरादों वाली जिहादी किताबें, पेन ड्राइव और मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। एटीएस द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी गई है। दरअसल पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि ये सभी आतंकी संगठन पिछले कुछ वर्षों से आतंकी नेटवर्क बढ़ा रहे हैं। ये आतंकी पश्चिम बंगाल और असम में कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को खुद से जोड़ रहे थे। आतंकियों द्वारा मदरसों में पैठ बनाई जा रही थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार में भी इन्होंने नेटवर्क फैलाया। इन राज्यों से टेरर फंड भी जुटाया गया।