हल्द्वानी -गजराज और ललित जोशी आए एक दूसरे के आमने-सामने, किसके सिर सजेगा मेयर की कुर्सी का ताज!
हल्द्वानी – लगातार तेज हो रहे नगर निगम चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज सिविल न्यायालय परिसर एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आम जनता के हितों की रक्षा एवं सुशासन के लिए भाजपा का मेयर चुनकर न्यायप्रिय फैसला करने को कहा । नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए गजराज बिष्ट ने कहा देश को आजादी दिलाने की बात करने वाली पार्टी नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी का सहारा लेकर खुद ही अपनी जड़ों को काटने का काम कर रही है ।
न्यायालय परिसर में अधिवक्ता साथियों एवं कर्मचारियों से जन संपर्क कर उनका समर्थन मांगने से शुरू हुए आज के प्रचार अभियान में भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा ,समरथ गार्डन वार्ड 41, दुर्गेश कॉलोनी वार्ड 48, एवं हिमालय फार्म वार्ड 20 में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की । भारी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बदौलत दस वर्ष पूर्व एवं वर्तमान हल्द्वानी शहर में जमीन आसमान का अंतर हुआ है , इसका श्रेय हल्द्वानी की जनता को जाता है जिसने लगातार दो बार नगर निगम में भाजपा का मेयर चुना ।
हल्द्वानी को देश के मानचित्र में सबसे सुंदर सबसे सुरक्षित एवं सबसे स्वच्छ स्थापित करने के लिए लगातार तीसरी बार आपसे भाजपा का मेयर चुनने की प्रार्थना करता हूँ । उन्होंने नगर निगम बोर्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण , समाधान , निस्तारण और संकल्प – संतुष्टि के मंत्र पर कार्य करते हुए ईमानदार ,भ्रष्टाचार मुक्त , सुशासन देने का वचन स्थानीय जनता को दिया ।
छड़ायल जनसभा में गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा देश को आजादी दिलाने की बात करने वाली पार्टी के द्वारा समाजवादी पार्टी का सहारा लेकर कांग्रेस की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है । आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकारों को देश की जनता लगातार हर चुनाव में सिरे से नकार रहीं है । आगामी 23 जनवरी को हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में हल्द्वानी की जनता कांग्रेस पार्टी को उसकी जन विरोधी , विकास विरोधी ,राष्ट्र विरोधी , हरकतों के लिए तीसरी बार सबक सिखाएगी ।
वार्ड 41 समरथ गार्डन में क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को अपना समर्थन देते हुए विशाल बैठक आयोजित की , जिसमें लगभग हजार की संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे थे । देश की सरहदों की रक्षा कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे पूर्व सैनिकों को उनकी देश सेवा के समर्पण का सम्मान उनके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करके देने की बात भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कही ।
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़ ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , सुरेश तिवारी , महेश शर्मा , रेनू अधिकारी , मनोहर मिश्रा , सुरेश शर्मा , कैप्टन सोबन सिंह भड़, गोविंद बरती , कर्नल जगत सिंह जीना ,ले. कर्नल बी एस रौतेला , कप्तान पुष्कर सिंह बोरा , कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा, समेत भारी संख्या में पूर्व सैनिक स्थानीय जनता मौजूद रही ।
हल्द्वानी : आगामी 16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे । जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर ली है । प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट को रोड शो का संयोजक एवं प्रताप बोहरा , सचिन शाह , हरिमोहन अरोरा , एवं उमेश शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया है ।
प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए कल से मंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को रोड शो में पहुंचने के लिए जिम्मेदारियां दी जाएंगी । मुख्यमंत्री का रोड शो कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय ,जीजीआईसी से दोपहर 1 बजे शुरू होगा । रोड शो को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रदेश ,जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है ।
प्रकाश रावत ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है , हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा की जीत सुनिश्चित देख कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अभी से जुट गए हैं ।
ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन
शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी
हल्द्वानी। सोमवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने ब्यूराखाम क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए विकास का वादा किया। ललित जोशी ने कहा कि नगर निगम से जुड़े होने के बावजूद कई वार्ड आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सड़कों की हालत खस्ता है और विकास कार्य अधूरे हैं।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिला तो मेरी प्राथमिकता इन वार्डों में विकास कार्यों को गति देना होगी। हमने उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष किया, लेकिन आज हमारे युवा बेरोजगार हैं। नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और पेयजल की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।”
ललित जोशी ने स्थानीय युवाओं के रोजगार पर जोर देते हुए कहा, “आज बाहरी ठेकेदार हमारे क्षेत्र में काम कर रहे हैं। क्या हमारे युवा यह काम नहीं कर सकते? उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। इसके लिए 23 तारीख को कांग्रेस के हाथ के निशान पर मोहर लगाकर मुझे नगर निगम भेजें।”
जनसंपर्क के दौरान जनता ने उन्हें अपार प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद दिया, जिससे उनका हौसला और बढ़ा। ललित जोशी ने कहा कि जनता का एक वोट बदलाव की दिशा तय करेगा और हल्द्वानी को बेहतर और प्रगतिशील शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
इसके बाद उन्होंने लोहड़ी पर्व के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वहां भी जनता से संवाद करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।
इस अभियान में हल्द्वानी के विधायक सुमित, ज़िला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, जगमोहन चिलवाल, सतीश नैनवाल, मयंक भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, योगेश जोशी, जगमोहन बगड़वाल, कैलाश शाह, विशाल भोजक, लाल सिंह पवार और अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क
जनता से सीधा संवाद विकास का वादा
जनता ने मुझे मैदान में उतारा है: ललित जोशी
हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को चौफुला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस अभियान में बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आए। जनसंपर्क अभियान के दौरान रास्ते में बीजेपी के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की मुलाकात हुई तो ललित जोशी ने उनसे आशीर्वाद लिया। विधायक भगत ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता उत्साहित दिखे।
ललित जोशी ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह चुनाव जनता का है और उन्होंने मुझे मैदान में उतारा है। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति का विकास करना है, न कि नफरत फैलाना। उन्होंने याद दिलाया कि जब ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनें जब्ती की कगार पर थीं, तब वह जनता के साथ खड़े थे, और आज जनता उन्हें अपना समर्थन दे रही है।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, और सत्ता में बैठे नेता
अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। महंगाई आसमान छू रही है, जिससे आम जनता की परेशानियां बढ़ी हैं। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के बेरोजगार युवा अब भी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बीजेपी सरकार धर्म की राजनीति कर रही है और समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और उससे मोह भंग कर चुकी है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान कई मतदाताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। स्थानीय लोगों ने कहा, “हम विकास चाहते हैं, और ललित जोशी ने हमेशा हमारी समस्याओं को प्राथमिकता दी है। जनसंपर्क अभियान ने हल्द्वानी में कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश की। अब देखना यह है कि चुनाव परिणाम जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
इस जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, समाजसेवी योगेश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, केदार पलड़िया, शानू बिष्ट, दीप चंद्र पाठक, जग मोहन बगड़वाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें