गोला समेत इन नदियों में हो सकता है 5 साल तक खनन ,केंद्र से मिली स्वीकृति

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं मंडल की चार प्रमुख नदियों गौला, शारदा, दाबका और कोसी में अगले पांच साल तक खनन कार्य के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गई है। इससे नदियों से खनन सामग्री तो मिलेगी ही। इस कारोबार से जुड़े 50 हजार स्थानीय लोगों व श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने पांच साल के लिए नवीकरण को मंजूरी दे दी है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया।

सीएम पिछले दिनों जब दिल्ली में थे तब उन्होंने यह मसला केंद्रीय मंत्री से उठाया था। इन नदियों से आरबीएम की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री के मुताबिक, सिविल निर्माण कार्यों, धार्मिक व सामरिक रूप से आवश्यक सड़क और रेल नेटवर्क का विस्तार जैसे अति महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बेहद जरूरी है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.