केदारनाथ के इस जगह से कंडी से खाई में गिरने से 5 वर्षीय बालक की मौत, मजदूर फरार मुकदमा दर्ज
केदारनाथ एसकेटी डॉट कॉम
केदारनाथ से एक बुरी खबर आ रही है जहां एक 5 वर्षीय बच्चे के खाई में गिरने से मौत की सूचना है गाड़ी के अनुसार यह बच्चा किसी नेपाली मजदूर की कंडी में सवार होकर केदारनाथ की चढ़ाई चल रहा था वह कंडी से कैसे गिरा इतनी गहरी खाई में गिर गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई इस बात की जानकारी जैसे ही पीछे से चल रहे उसके मां-बाप को तो वह दौड़कर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले आगरा का एक परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए आया था। पति, पत्नी के साथ दो बच्चे भी साथ में चल रहे थे। गौरीकुंड से वह लोग घोड़े से चले और भीमबली में सभी उतर गए। इस बीच पैदल चलते हुए 5 साल के शिवाय गुप्ता, पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी पांच यमुना कालोनी, रामबाग, आगरा ने रोते हुए चलने में असमर्थता जताई।
इस बीच उसके माता-पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर की कंडी में बैठाया और अपने आप पैदल चलने लगे। बताया जा रहा है कि बड़ी लिंचौली के पास कंडी से बच्चा 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता को रास्ते से कुछ लोगों द्वारा बच्चे के खाई में गिरने की सूचना मिली।
तभी आनन-फानन में लिंचौली पहुंचते ही माता-पिता ने पुलिस को मामला बताया और बच्चे की तलाश शुरू की गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए लिंचौली के पास 200 मीटर नीचे गहरी खाई से बच्चे का शव बरामद किया। माता-पिता के पास नेपाली मजदूर की कोई पहचान नहीं थी जिससे पुलिस को आरोपी मजदूर की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते दो दिन पहले लिंचौली के पास आगरा निवासी शिवाय गुप्ता की कंडी से गिरकर मौत हुई है। इस घटना में पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है जबकि उसकी तलाश की जा रही है। मजदूर कौन था कोई ठोस पहचान नहीं है किंतु बच्चे के माता-पिता द्वारा दिए गए हुलिए के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस की अपील, आईडी और फोटो जरूर लें
पुलिस ने केदारनाथ की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों से अपील की है कि जब भी वह स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य को घोड़े-खच्चर या डंडी-कंडी में बैठाते हैं तो उससे पहले संबंधित मजदूर, हॉकर और डंडी कंडी संचालक की आईडी और फोटो जरूर लें। ताकि किसी भी परेशानी पर आसानी से उस तक पहुंचा जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें