46 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
बरेली विकास प्राधिकरण ने 46 बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है।
नाली, साइट ऑफिस और सड़क का कराया जा रहा था निर्माण कार्य
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि गांव बिचपुरी में 10 बीघा जमीन पर शिव मंगल सिंह, बादाम सिंह व अन्य द्वारा, गांव पहाड़गंज में अकील अहमद, वाजिद अली व अन्य द्वारा 8 बीघा और फरीदपुर इनायत खां में 28 बीघा जमीन पर आबिद अली व अन्य द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण के लिए भूखंडों चिन्हांकन, नाली, साइट ऑफिस और सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। शनिवार को टीम पहुंची।
उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के की अन्तर्गत कार्रवाई
उक्त अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम के द्वारा बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हम लगातार सूचना दे रहे हैं कि जो भी व्यक्ति संपत्ति खरीद रहे हैं तो वो बिना नक्शा देखे न लें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें