यहां जहरीली शराब से 40 मौतें, कई अस्पताल में भर्ती, मेथेनॉल में पानी मिला कर बेचा

ख़बर शेयर करें



गुजरात में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो गई है। अलग अलग अस्पतालों में अब भी 50 लोग एडमिट हैं।

Ad
Ad


गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब पीने से अलग अलग गांवों में कुल 40 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में कुछ लोग अहमदाबाद के भी हैं।


पुलिस की शुरुआती जांच में निकलकर सामने आया है कि बोटाद के अलग-अलग गांवों के कुछ छोटे शराब विक्रताओं ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ (मेथेनॉल) में पानी मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो बेहद जहरीली होती है।


इस शराब को आसपास के कई गांवों के लोगों को बेचा गया था। बताया जा रहा है कि इस शराब को मेथेनॉल में पानी मिलाकर बेचा गया था। एक पॉउच 20 रुपए में बिकी थी।


पुलिस की जांच में सामने आया है कि जयेश उर्फ राजू नामक एक व्यक्ति ने अहमदाबाद में एक गोदाम से 600 लीटर ‘मिथाइल अल्कोहल’ चोरी किया था। राजू उस गोदाम में बतौर प्रबंधक काम करता था। उसने चुराया गया ‘मिथाइल अल्कोहल’ बोटाद में रहने वाले अपने एक रिश्ते के भाई संजय को 25 जुलाई को 40 हजार रुपये में बेच दिया था।

बाद में संजय ने इस मिथाइल अल्कोहल को गैरकानूनी तरीके से शराब बनाने वाले कारोबारियों को बेच दिया। उन्होंने इसमें पानी मिला कर लोगों को बेच दिया।
आपको बता दें कि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद चोरी छिपे शराब का कारोबार होता है।