#festival त्योहारी सीजन में चल रही 34 विशेष ट्रेनें, 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक यात्रियों को होगी सुविधा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में रेल से जाने वाले यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में यात्रियों की त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 34 विशेष ट्रेनें शुरू की है।

भारतीय रेलवे के अनुसार विशेष ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 यात्राएं करेंगी। जिसमें से 351 यात्राएं देश के पूर्वी हिस्से की ओर होंगी और 26 यात्राएं उत्तरी क्षेत्र की ओर होंगी।

68 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे
इसी के साथ इन 34 ट्रेनों के अलावा मौजूदा 68 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और त्योहार सीजन के दौरान यात्रियों की आवाजाही में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर रेलवे कुल मिलाकर 5.5 लाख अतिरिक्त बर्थ और सीटें बनाएगा।

विशेष टिकट काउंटर्स बनाए जाएंगे
बुकिंग काउंटरों पर लंबी कतारों से बचने के लिए विशेष टिकट काउंटर्स और सभी मौजूदा टिकट काउंटरों को चालू किया जाएगा। जिससे टिकट काउंटर पर कम से कम भीड़ हो।