#nuksanयहाँ सूखाग्रस्त इलाके में किसानों को 30 करोड़ का नुकसान, सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र से मांगी मदद
कर्नाटक में सूखा प्रभावित इलाकों में किसानों को लगभग 30 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दी। उन्होनें कहा कि 42 लाख हेक्टेयर में लगी किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। सीएम ने कहा कि सरकार कर्नाटक के 236 तालुका में 216 को सूखा ग्रस्त घोषित कर चुकी है।
केंद्र सरकार से मांगी आर्थिक मदद
वहीं किसानों की परेशानी देखते हुए सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार से भी आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उन्होनें केंद्र सरकार से 4860 करोड़ रूपये की आर्तिक मदद मांगी है।
इनपुट सब्सिडी प्रदान करेगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने किसानों को पेयजल, चारा, मवेशियों के लिए पानी, रोजगार और अन्य राहत उपायों के लिए इनपुट सब्सिडी प्रदान करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें