वनकर्मचारी परमिट देने के लिए मांग रहे हैं 3 गुना दाम

ख़बर शेयर करें

रामनगर – वन कर्मचारियों की ओर से एक और अवैध मामले की खबर आ रही है जहां वन कर्मचारियों ने अवैध रूप से परमिट बेच रहे थे यह तब सामने आया जब एक पीड़ित ने वन कर्मचारियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी ,वीडियो के वायरल होने के बाद डीएफओ ने दो कर्मचारियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें तुरंत हटाया।

Ad
Ad

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वन कर्मी लोगों से 3200रुपए मांग रहे थे जबकिवन विभाग ने तय किया है किपरमिट की कीमत 950रुपए होगी,यह मामले की शिकायत सांसद कांडपाल डीएम से की थी।

वीडियो वायरल होने पर फाटो जोन के गेट इंचार्ज जबीन सतीश और दैनिक वन कर्मी शमशाद को संबंधित गेट बुझाने से हटा दिया गया है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि घटना मंगलवार की है।