कार चोर अल्मोड़ा बेचने आये २ युवक यहाँ आये पुलिस की गिरफ्त #carthief #almora #delhi #ukpolice

ख़बर शेयर करें

लालकुआं एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी से दिल्ली से कार चोर कर अल्मोड़ा बेचने के लिए आ रहे दो युवक लाल कुआं में पुलिस की गिरफ्त में आ गए. जब इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो बड़ी हैरानी वाली खबर सामने आई कि मैं दोनों पहाड़ के मूल निवासी हैं और दिल्ली में कई तरह के कार्य घर अपनी आजीविका चला रहे हैं. इन दोनों युवकों ने एक गुलाम के तहत कार को चोरी किया और उसके बाद इसे बेचने के लिए यह अल्मोड़ा ला रहे थे. इनमें से एक टिहरी जिले का तथा दूसरा अल्मोड़ा जिले का मूलनिवासी है.

दिल्ली से कार चोर अल्मोड़ा बेचने ले जा रहे दो चोरों को कोतवाली लालकुआं पुलिस (Police) ने कार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) की सतर्क चेकिंग से कार बरामद हो गई है.

चौकी प्रभारी हल्दूचैड़ सोमेंद्र सिंह पुलिस (Police) टीम के सुभाषनगर बैरियर के पास मुख्य मार्ग पर आने -जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. पुलिस (Police) चेकिंग के दौरान किच्छा की ओर से एक सफेद रंग की इको कार्गो वेन डीएल 1एलआर 8761 आती हुई दिखाई दी. इको कार्गो वेन को चैकिंग टीम की मदद से हाथ देकर रुकने का इशारा किया तो कार के बैरियर पर रुकते ही चालक की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति दरवाजा खोलकर भागने लगा. इस पर पुलिस (Police) कर्मियों ने दौड़ लगा कर उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया.

चालक को कार से नीचे उतार कर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम 21 वर्षीय नरेश चौहान ने बताया कि वह कुछ समय से नई दिल्ली (New Delhi) के उत्तम नगर इलाके के जैन कालोनी पार्ट नंबर-3 में रह रहा है. जबकि उसका मूल निवास उत्तराखंड के टिहरी जिले के थत्यूड़ क्षेत्र धनोल्टी है. गाड़ी से उतर कर भागने वाले युवक से पूछताछ की गई तो अपना नाम 26 वर्षीय हेमंत बिष्ट निवासी अल्मोड़ा के सामेश्वर के चनौदा गांव का रहने वाला बताया.