रापड भिकियासैंण में मकान धसा, पत्रकार आनन्द नेगी समेत 2 बच्चों के दबे होने की आशंका

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भिकियासैंण एसकेटी डॉटकॉम

भिकियासेन के नजदीकी रापड़ में भारी बारिश से एक मकान के ढहने की सूचना है इस मकान में अमर उजाला रानीखेत के ब्यूरो चीफ आनंद नेगी निवास करते हैं। सूचना मिली है कि आनंद नेगी और उनकी बहन के दो बच्चे रात्रि को इस मकान में सोए हुए थे कि अचानक भारी बारिश से मकान ढह गया जिसमें 2 बच्चों समेत आनंद सिंह के दबे होने की सूचना है।

मकान के ढहने की सूचना विज्ञापन चौकी को दी गई वहीं वर्तमान स्थान थाने से पुलिस रवाना तो हुई लेकिन रास्ते में चौनोलिया में मलवा आने से वह टीम रापड पर नहीं पहुंच पाई।

फिलहाल भिकियासैंण से प्रशासन वहां पहुंचा हुआ है और वह मलवे से दबे हुए लोगों के निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं बारिश के चलते हुए रेस्क्यू अभियान में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आनंद सिंह नेगी रानीखेत में अमर उजाला के ब्यूरो चीफ रहने के अलावा बागेश्वर में भी ब्यूरो चीफ रह चुके हैं।