पहले दिन ही सस्ते टमाटर लेने की लगी होड़, तीन ही घंटो में बिक गए 11 क्विंटल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

टमाटर के दाम अचानक से आसमान चुने लगे हैं। इसे देखते हुए आमजन को राहत दिलाने के लिए शनिवार को निरंजनपुर मंडी में चार दुकानों पर काउंटर लगाकर कम दामों में बेचे जा रहे हैं। पहले ही दिन मंडी में टमाटर खरीदने वालों की होड़ लगी रही। करीब तीन घंटो में लोगों ने 11 क्विंटल टमाटर खरीद लिए।


50 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचे गए टमाटर
मंडी में लगे काउंटरों पर 50 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे जा रहे थे। शनिवार को निरंजनपुर मंडी में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक टमाटर बेचे गए। आमजन के लिए कम दामों पर टमाटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए काउंटरों से तीन घंटे में ही 11 क्विंटलटमाटर बिक गए।

टमाटरों की गुणवत्ता ठीक न होने पर लगाई फटकार
जानकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने मंडी का निरक्षण किया। थपलियाल ने निरिक्षण के दौरान उन दुकानदारों को फटकार लगाई जिनकी टमाटरों की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गई। इसके साथ ही ऐसे दुकानदारों को तत्काल टमाटरों को बदलने के निर्देश दिए गए।

सस्ते दामों में टमाटर बेचे जाने की व्यवस्था जारी
मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि टमाटर के दाम अब कम हो गए हैं। लेकिन दूकानदार फिर भी टमाटर के दाम में बढ़ोतरी कर रहे हैं। सस्ते दामों में टमाटर बेचे जाने की व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक टमाटरों के दाम मंडी के बाहर भी सामान्य नहीं हो जाते हैं।