कल होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं 12वीं का परीक्षा फल जारी

ख़बर शेयर करें

सीबीएसई बोर्ड के बाद अब बारी आती है उत्तराखंड बोर्ड की तो जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिणाम 31 जुलाई यानी कि कल जारी होने वाले हैं जिसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने पूरी तैयारियां कर ली है और आप बोर्ड रिजल्ट का परिणाम इनकी ऑफिशल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।कोरोना के कारण बोर्ड ने भी इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

Ad
Ad

इसके बाद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन फार्मूले पर किया किया गया और उसी के अनुसार परिणाम भी जारी किए जाएंगे। 10वीं परीक्षा के लिए एक लाख 48 हजार और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए एक लाख 24 हजार विद्यार्थी हैं।10वीं कक्षा के लिए 75ः25 फार्मूले का मूल्यांकन तय किया था। रिजल्ट तैयार करने के लिए छात्रों के नौवीं के अंकों को 75 फीसदी वेटेज और 10वीं के अर्धवार्षिक और आंतरिक मूल्यांकन में प्रदर्शन को 25 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।