108 इमरजेंसी सेवाओं का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ कर्मचारी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, go back के लगे नारे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 108 इमरजेंसी सेवाओं का संचालन कर रही कैंप कंपनी पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगा है और इसी को लेकर आज जमकर प्रदर्शन किया है। बता दें कि यूकेडी के नेताओं ने इस संबंध में आज देहरादून के चंद्रनगर स्थित 108 कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में यूकेडी नेताओं ने कंपनी प्रबंधन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही गो बैक के भी नारे लगाए गए।

Ad
Ad


यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि कंपनी कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। कर्मचारियों को मात्र 10 हजार रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जा रहा है। उसमें भी उनके वेतन में टायर घिसाई के नाम पर वेतन की कटौती की जा रही है। जिसका यूकेडी लगातार विरोध करती रहेगी। जबकि 108 प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि कंपनी कर्मचारियों का कोई उत्पीड़न नहीं कर रही है।


आरोप है कि कुछ कर्मचारियों के द्वारा गाड़ियों के टायरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसके बाद कई बार ऐसे कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई लेकिन फिर भी नहीं मानने पर ऐसे कर्मचारियों के करीब 10 प्रतिशत वेतन की कटौती की गई है।