नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने इस तरीके से प्रकट किया लोगों का आभार और धन्यवाद

Ad

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भारी जीत के बाद क्षेत्र की जनता का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

आज भाजपा विधायक मोहन बिष्ट ने होली मिलन के कार्यक्रम के तहत बच्ची धर्मा, देवरामपुर, गोपी पुरम, नारायणपुरम, शिवपुरी, शिवालिक पुरम, बकुलिया, हाथीखाल, उत्तरी हाथीखाल, हिम्मतपुर तुलाराम, हरिपुर पूर्णानंद, मयूर विहार आदि कई क्षेत्रों में होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनता को धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

बकुलिया गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी के घर में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें गांव के कई लोग सम्मिलित हुए और सभी ने मिलकर बहुत हर्ष और उल्लास से विधायक मोहन बिष्ट स्वागत किया। विधायक मोहन बिष्ट ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे जीताकर अपना काम कर लिया है अब मेरी बारी है, मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि किसी भी प्रकार का कार्य आप मेरे पास बेझिझक होकर आना, मैं आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक बन गया हूं लेकिन मैं आपका मोहन दा ही रहूंगा। विधायक मोहन बिष्ट के ऐसे शब्द सुनकर सभी जनता काफी खुश हुई और सभी ने मोहन बिष्ट को बधाइयां दी।

होली मिलन कार्यक्रम में तिलोक नेगी, हरीश चौबे, भजन सिंह, प्रवीन पापोला, बलवंत मेहरा, देवेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, मदन उपाध्याय, कृपाल जोशी, सुरेश जोशी, प्रकाश खाती, प्रवीन दानू, प्रकाश नागिला, सुरेश सिंह, कमल मुनि जोशी, संयोजक दिनेश खुलने, प्रदुम्न सिंह बिष्ट, रोहित बिष्ट, चंदन जोशी, भुपाल नेगी, प्रकाश नेगी, कई महिलाएं मौजूद रहीं।