जोनल मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में किया यह बड़ा काम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. कॉम

कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका निभा रहे ए पी वाजपेई ने 2 दिन से कर्फ्यू ग्रस्त लोगों की दिक्कतों को देखते हुए उन्हें गैस दूध तथा सब्जियों की सप्लाई कराई इसके अलावा बीमार लोगों के लिए बनभूलपुरा अस्पताल को शुरू किया तथा बीमार लोगों को उपचार की सुविधा सुलभ कराई ।

आज  हल्द्वानी के कर्फ्यू क्षेत्र के लाइन नंबर 17, किदवई नगर, इंदिरा नगर, नई बस्ती, लाइन नंबर 08 के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भारत और इंडेन गैस का वितरण कराया गया है।

गौरतलब है कि10 फरवरी को केएमवीएन ने कर्फ्यू क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों में गैस आपूर्ति सुचारू की थी, वहीं 11 फरवरी को कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में भी गैस का वितरण कर दिया गया है। आज कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में गैस के साथ ही सब्जी, दूध आदि सामग्री का वेंडर  के माध्यम से पहुंचाई गई ।

11 फरवरी को प्रभावित क्षेत्र में लगभग 07 हज़ार लीटर दूध, 02  गाड़ी राशन, 02 ट्रक सब्ज़ी और दो गैस गाड़ी की आपूर्ति की गई। दो गैस गाड़ी में एक गाड़ी भारत की और दूसरी इनडेन गैस की थी जिसे मिलाकर कुल  200 सिलेण्डर की आपूर्ति की गई। इसके साथ ही जहां जहां बिजली और पेयजल की दिक़्क़त थी उन्हें भी ठीक कराया गया।