हल्द्वानी- शादी के बंधन में बंधे यूट्यूबर सौरव जोशी, अवंतिका संग ऋषिकेश में लिए सात फेरे-Sourav Joshi Wedding

Sourav Joshi Wedding: हल्द्वानी के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी शादी के बंधन में बंध चुके है। ऋषिकेश (rishikesh) के तपोवन स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार यानी 25 नवंबर (Sourav Joshi Wedding Date)को अवंतिका भट्ट (Avantika Bhatt) के साथ सात फेरे लिए। पूरी तरह से शादी को गोपनीय रखा गया।
शादी में दोनों परिवारों के परिवार वाले और करीबी लोग ही शामिल हुए। पहले भी सौरव अपने व्लॉग में इस बात का जिक्र कर चुके थे कि शादी बेहद ही सिंपल तरीके से होगी। सीक्रेट लोकेशन पर की जाएगी। जहां परिवार के ही लोग मौजूद रहेंगे।
शादी के बंधन में बंधे यूट्यूबर सौरव जोशी Sourav Joshi Wedding
सौरव जोशी और अवंतिका दोनों के परिवार वाले सुबह से ही टिहरी के तपोवन रिसॉर्ट पहुंच रहे थे। पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ दोनों शादी के बंदन में बंधे। विवाह में लोक संस्कृति की छाप साफ नजर आई। ढोल-दमाऊ, परंपरागत ‘छोलिया’ शैली के स्थानीय गीतों ने माहौल को इमोशनल बना दिया।
अवंतिका संग ऋषिकेश में लिए सात फेरे
बताते चलें कि सौरव के चचेरे भाई कुनाली भी शादी में शामिल हुए। वो अक्सर उनके व्लॉग में नजर आते रहते है। शादी की लोकेशन को गोपनीय रखा गया। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में यूट्यूबर को धमकी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया। दुल्हन की तरफ से पांच लोग, तो वहीं दूल्हे की तरफ से दस लोग शादी में शामिल हुए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


हल्द्वानी सहकारिता मेले में CM धामी का बड़ा बयान—“राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सख़्त कार्रवाई होगी”
रेट लिस्ट के वीडियो पर डीएम ने बिठाई जांच