ऋषिकेश में शराब के ठेके के पास युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने ठेके का ताला तोड़ की सड़क जाम

ऋषिकेश के खारा स्रोत क्षेत्र में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब अंग्रेजी शराब के ठेके के पास एक युवक ने अपने ही पड़ोसी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दिया है।
ऋषिकेश में शराब के ठेके के पास युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार वारदात रात करीब 10 बजे की है। आरोपी की पहचान अक्षय ठाकुर निवासी शीशम झड़ी के रूप में हुई है, जबकि मृतक का नाम राजेंद्र कंडारी निवासी डॉगी पट्टी मटियाल बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों के बीच शराब के ठेके के पास किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गया।
धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
गुस्से में अक्षय ठाकुर ने धारदार हथियार से राजेंद्र पर 10 से 15 वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना मुनि की रेती पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर सुबह फैलते ही पूरे क्षेत्र में गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशितों ने की सड़क जाम
मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ राजमार्ग स्थित खारा स्रोत पर एकत्रित होकर सड़क जाम कर दी। लोगों ने आरोप लगाया कि अंग्रेजी शराब के ठेके के पास आए दिन विवाद और घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने खारा स्रोत स्थित शराब के ठेके का ताला तोड़ दिया और ठेका बंद करने की मांग पर अड़ी रही।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान भी पहुंचीं और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। नगर पालिका अध्यक्ष ने ठेके के आसपास चल रहे ठेलों और खोमचों को हटाने के निर्देश दिए। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

