हल्द्वानी से युवक कांग्रेस की बगावत हुई शुरू प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनमानी पूर्ण नियुक्ति से उबले निर्विचित पदाधिकारी दिया सामूहिक इस्तीफा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रदेश युवक कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है यहां पर आधे दर्जन से अधिक निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के मनमाने नियमों के खिलाफ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। यह बगावत हुई है प्रदेश अध्यक्ष के गृह जिले नैनीताल से और इससे यह माना जा सकता है कि युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर का अपने ही जिले में और अपने ही शहर में इतना बड़ा विरोध हो रहा हूं तो प्रदेश के अन्य हिस्सों में कितना विरोध होगा यह तो अब इसके बाद होने वाले इस्तीफो से पता चल पाएगा।

Ad
Ad

जानकारी करने पर यह मामला सामने आया है कि प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर ने विगत दिनों पिछले वर्ष 2017 में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आए एक कार्यकर्ता को बिना किसी निर्वाचित प्रक्रिया में आए हल्द्वानी के महानगर का अध्यक्ष बनाया है जबकि इस कार्यकर्ता को पूर्व में ही जिले में महासचिव का पद दिया गया ।

निर्वाचित पदाधिकारियों का कहना है कि वह अपने मनमाने तरीके से निर्वाचित लोगों की उपेक्षा कर अन्य लोगों को युवक कांग्रेसमें पनाह दे रहे हैं जिससे निर्वाचित और हमेशा से ही कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले कार्यकर्ताओं को किनारे कर रहे हैं। इस्तीफा देने वाले विधानसभा महासचिव रेहान हुसैन ने अपने कुछ युवा साथियों के साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है ।

तथा प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या को अपना सामूहिक इस्तीफा भेज दिया है तथा उम्मीद जताई है कि वह इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर निर्वाचित और समर्पित पदाधिकारियों का मनोबल गिरने से बचाएंगे।

नैनीताल जिले के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर की कार्य प्रणाली से परेशान होकर प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या को युवा कांग्रेस निर्वाचित विधानसभा महासचिव रिहान हुसैन ने अपना सामूहिक त्यागपत्र सौंपा।पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर द्वारा पद ग्रहण करने के बाद से चुनावी खुंदस निकालते हुए निर्वाचित पदाधिकारी को परेशान कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि जब से सुमित्र भुल्लर ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली है तब से वह लगातार मनमाने तरीके से अपने फैसले ले रहे हैं और ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाया जा रहा है जो कहीं से कहीं भी युवक कांग्रेस के लिए कभी भी आगे नहीं आए हैं वैसे भी उन्होंने कहा है सुमित्र भुल्लर निश्चित रूप से उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में उनके समर्थक नहीं थे।

वह अपने तानाशाही रवैए के कारण जमीनी कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न कर रहे है, कार्यकारिणी को बिना विश्वास में लेकर निर्णय किए जा रहे है। पदाधिकारियो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं।

प्रदेश अध्यक्ष की इस कार्य प्रणाली से आम कार्यकर्ता बहुत आहत हुए हैं, अतः हम रिहान हुसैन विधानसभा महासचिव, हिमांशु भट्ट जिला सचिव , अंकित परिहार जिला सचिव, मानस बेलवाल जिला सचिव, जितेन्द्र न्याल विधानसभा सचिव, प्रदीप बिष्ट जिला सचिव अपने पदो से अपना सामुहिक त्यागपत्र राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंप रहे हैं।