शहीद स्मारक पर बैठे युवा, प्रशासन कर रहा हटने की अपील

ख़बर शेयर करें



देहरादून स्थिक शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे रोजगार आंदोलनकारी युवाओं को उठाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अपील जारी है। आंदोलनकारी युवा शहीद स्मारक से उठने को राजी नहीं हैं।


हालात ये हैं कि देर रात एसडीएम देहरादून दुर्गापाल आंदोलनकारी छात्रों को मनाने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थान आंदोलन के लिए नहीं है ऐसे में सभी आंदोलनकारी युवाओं से अपील है कि वह जल्द से जल्द शहीद स्मारक को खाली कर दें।


प्रशासन दे रहा तीन स्थानों का विकल्प
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से तीन वैकल्पिक स्थान दिए जाएंगे यदि वहां आंदोलन चाहे तो वहाँ कर सकते हैं, ऐसा ना करने पर धारा 144 का उल्लंघन होगा जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी नियमों का उल्लंघन करने पर हर एक प्रदर्शनकारी पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। जिससे कि आगे कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो सकता है। ऐसे में उन्होंने जल्द से जल्द शहीद स्मारक को खाली करने की अपील की है।


शहीद स्मारक पर डटे हैं युवा
आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं का एक समूह शहीद स्मारक पर बैठा हुआ है। इनकी प्रमुख मांग बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत है

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.