पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वार्षिकोत्सव की रही धूम, संध्या शो में जम के थिरके युवा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. कॉम

Ad
Ad

पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

इस दौरान कुमाऊनी हरियाणवी पंजाबीतथा नेपाली समेत कई परिधानो में सजे युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को झूम के लिए मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के अध्यक्ष नारायण पाल ने दीप प्रज्वलित करके किया इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में हो रहे परिवर्तन पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए तथा उसे आत्मसात करने का हमेशा प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र और शील्ड दी गई। जिनमे शत प्रतिशत उपस्थिति, सर्वोच्च अंक तथा बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

वार्षिकोत्सव की सायकालीन कार्यक्रम RaazMa Taaz की घूम रही इस दौरान बॉलीवुड से आए कलाकारों ने समां बांध दिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने जमकर कार्यक्रम को सारहा और कार्यक्रम में भागीदारी कर इसका लुफ्त उठाया कार्यक्रम में मुंबई से आए मिस्टर स्वरूप पांडे टीम ने जोरदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन किया

इस अवसर पर शिक्षा सलाहकार केके पांडे ने अपने प्रबोधन में कहा कि यह इंस्टिट्यूट सभी बच्चों को बुनियादी अवसर प्रदान करता है ताकि वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सके इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के पूर्व छात्र- छात्राएं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया

इस अवसर पर कॉलेज के सचिव कामिनी पाल सीईओ निर्भय पाल पूजा परिहार चट्टोपाध्याय समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट