2024 में कुछ कर रहे हैं प्लान तो इन लोगों से बनाएं दूरी, कर देंगे आपको डिमोटिवेट
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो आपकी बात सुनते ही उसमें खामियां निकालना शुरु कर देते हैं। यही लोग असल में डिमोटिवेटिंग होते हैं। ये आपको किसी भी काम में मोटिवेट नहीं करते हैं। ऐसे में साल 2024 में आप कुछ भी प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे लोगों से अपने न्यू गोल्स शेयर करने से बचें। आइये जानते हैं कौन हैं वो डिमोटिवेटिंग लोग जिनसे आपको कोई भी प्लानिंग शेयर नहीं करनी चाहिए।
आपकी हर प्लानिंग पर सवाल करना
अगर कोई व्यक्ति आपकी हर प्लानिंग पर सवाल करता है तो ऐसे लोगों के साथ अपनी प्लानिंग शेयर करने से बचें। क्योंकि इनके जितने ज्यादा सवाल होंगे उतने ही आप डिमोटिवेट होंगे।
तुलना करें और उलाहना दें
आप किसी को कुछ बताते हैं और वो आपके काम की तुलना करना शुरु कर दें तो ऐसे लोग से बचें ये आपका दिमाग खराब कर देंगे। ये आपको दूसरों की शिकायत करते हुए किसी काम की तुलना करके बताएंगे और आपको डिमोटिवेट करेंगे।
हर चीज में लेकिन और पर बोलने वाले
हर चीज में लेकिन और पर बोलने वाले लोगों के साथ कभी भी अपनी प्लानिंग शेयर ना करें। ऐसे लोग आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं और हर चीज में इतनी बातें बता देंगे की आपको कुछ भी करने का दिल नहीं करेगा।
हर बात का नेगेटिव उदाहरण देने वाले
हर बात का नेगेटिव उदाहरण देने वाले लोगों से दूरी बनाए क्योंकि वो आपको पूरी तरह से डिमोटिवेट करते हैं और आगे बढ़ने से रोकते हैं। ऐसे लोग आपको प्रेरणा नहीं देंगे पर हमेशा ये बताते रहेंगे कि भविष्य में ऐसा हो सकता है या वैसा हो सकता है। तो ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें