सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर बनी फिल्म में हलद्वानी के अनंत विजय जोशी बने योगी





हलद्वानी skt. com
पहाड़ में जन्मे पले बड़े अनंत विजय जोशी के जीवन का सफर का संघर्ष से भरा पड़ा रहा है। लेकिन एक पल जब उन्हें अपने जीवन का सबसे यादगार और महत्वपूर्ण रोल अदा करने का मौका मिला तो उनके लिए यह जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही ।
जब उन्हें यूपी के सीएम आदित्य योगी नाथ की जीवनी पर आधारित बन रही फिल्म अजय : द अनटोल्ड स्टोरी में योगी आदित्यनाथ का रोल करने का मौका मिला ।
अनंत विजय जोशी का जन्म अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक मैं हुआ यहां से उनका गहरा नाता रहा है पहाड़ की गोद से बॉलीवुड तक की अनंत विजय जोशी की प्रेरणादायकरही।
वर्तमान में हल्द्वानी में बसे अनंत विजय जोशी ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुडएक छोटे से पहाड़ी कस्बे से निकलकर बड़े सपनों को साकार करने की उनकी यह यात्रा आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उनके पिता गोपाल चंद्र जोशी ऑर्डिनेंस से सेवानिवृत्त एवम माता गृहणी है। बड़ा भाई दिल्ली में केंद्र सरकार के बड़े मंत्रालय में अफसर हैं।
अभिनय के प्रति गहरी लगन और कुछ कर दिखाने के जज़्बे के साथ अनंत ने मायानगरी मुंबई का रुख किया। कई चर्चित फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।। ’12th फेल’, ‘ये काली-काली आंखें’, ‘कटहल’, और ‘मामला लीगल है’ जैसी चर्चित परियोजनाओं में उनके किरदारों को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा।
अब उनकी अगली फ़िल्म है “अजेय: The Untold Story”, जो उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जीवन पर आधारित है।यह फ़िल्म लेखक श्री सन्तानु गुप्ता द्वारा लिखित योगी जी की जीवनी पर आधारित है, ।
जिसमें अनंत विजय जोशी, स्वयं योगी जी की भूमिका निभा रहे हैं।यह न केवल एक अभिनेता की उपलब्धि है, बल्कि पूरे उत्तराखंड और खासकर हलद्वानी के लिए गौरव का विषय है। फ़िल्म रिलीज़ हो रही है 19 सितंबर को, देशभर के सिनेमाघरों में।आइए, इस बार हम सब मिलकर सिनेमाघरों में जाकर अपने पहाड़ के लाल की मेहनत, संघर्ष और सफलता का जश्न मनाएं — और उसे अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें