Year Ender 2023: Moye-Moye से लेकर ‘just looking like a Wow’ तक, जानिए इस साल के Top 10 Viral Memes

ख़बर शेयर करें

Year Ender 2023 Top 10 Viral Memes: आज कल की युवा पीढ़ी अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताती हैं। जिसमें वो इंस्टाग्राम, व्हाटसऐप, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज़ करती हैं। जिसमें वो आधे से ज्यादा समय रील्स और मीम्स देखने में लगा देती हैं।

Ad
Ad

कुछ मीम्स ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपका ख़राब मूड भी सही हो जाता हैं। हर साल सोशल मीडिया पर नए मीम्स बनते रहते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं की इस साल सबसे Viral Memes कोनसें रहे। जिन्हें सबसे ज्यादा इंटरनेट पर देखा गया। ये Top 10 Viral Memes इस साल इंटरनेट की जान बन गई।

Year Ender 2023 Top 10 Viral Memes of 2023

‘So Beautiful, so elegent, just looking like a Wow’

So Beautiful, so elegent, just looking like a Wow’ मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। ये मीम तब सुर्ख़ियों में आया जब इंस्टाग्राम यूजर जसमीन कौर ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें वो सूट के बारे में बताती हुई नज़र आ रही हैं।

इस वीडियो में वो बार बार ‘just looking like a Wow’ कहती दिखाई दे रही हैं। उनके ये बोलने का अंदाज़ यूज़र्स को काफी पसंद आया। जिसके बाद जसमीत की इस ऑडियो पर मीम,रील्स आदि बनाने शुरू हो गए। आम लोगों के अलावा फिल्मी कलाकारों ने भी इसपर जमकर रील्स बनाई।

भूपेन्द्र जोगी मीम

भूपेन्द्र जोगी मीम भी इस साल काफी फेमस हुआ। साल 2018 में मध्य प्रदेश चुनाव के समय भूपेन्द्र जोगी पहली पर चर्चा में आए थे। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे एक सवाल पुछा था की मध्य प्रदेश की रोड क्या अमेरिका से अच्छी हैं? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की एमपी की ज्यादा अच्छी सड़कें हैं।

तो इसपर रिपोर्टर सवाल करते हैं की क्या आप अमेरिका गए हैं। तो वो जवाब देते हैं हां। काफी जगह गया हूं। इसपर रिपोर्टर पूछते हैं की जगहों के नाम बताइए। जिसके बाद भूपेंद्र को लगता हैं की वो उनका नाम पूछ रहे हैं तो वो बोलते हैं “भूपेंद्र जोगी”। बस यही बात लोगों को काफी फनी लगी। जसपर मीम और रील्स बननी शुरू हो गई। देखते ही देखते ये मेमे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Moye-Moye

सोशल मीडिया पर Moye-Moye गाना काफी वायरल हो गया हैं। हर कोई इस सांग को रील्स में और मीम में यूज़ कर रहा हैं। बता दें की Moye-मोये सांग सर्बियाई सॉन्ग हैं।

इस गाने को सर्बियाई सिंगर टेया डोरा ने अपनी आवाज़ दी हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने को वीडियो में लगाकर काफी यूज़ किया जा रहा हैं। बता दें की गाने की लिरिक्स Moye-Moye नहीं Moje-More हैं जिसका मतलब ‘मेरे बुरे सपने’ हैं।

“आएँ”

ये मीम तब वायरल हुआ जब बिहार के छठी क्लास में पढ़ रहे एक छात्र आदित्य कुमार से पत्रकार ने पूछा की उसका फेवरेट सबजेक्ट कोनसा हैं। जिसके जावेअब में छात्र ने बोला “आएँ” और पसंदीदा सब्जेक्ट का नाम बैंगन बता दिया। जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो गया और मीम्स में यूज़ होने लग गया।

औकात दिखा दी

औकात दिखा दी मीम भी काफी वायरल हुआ। लोग इसको मीम्स और अपनी रील्स पर लगाने लग गए।

The Boys

ये मीम भी काफी फेमस हुआ। ये मीम लड़कों के छिछोरेपन पर बनाया गया हैं। इस मीम से ये बताया जाता हैं की दुनियाभर में सभी लड़को की हरकते एक जैसी होती हैं। सोशल मीडिया पर ये मेमे काफी वायरल हुआ।

Elvish Bhai k aage koi kuch bol skta hai kya  full video

Elvish Bhai meme (एल्विश भाई मीम)

यूट्यूबर एल्विश यादव ने जब बिग बॉस OTT सीजन-2 जीता था तब ये मीम वायरल हुआ था। इस वीडियो में एल्विश यादव का एक फैन बोलता हैं की “अरे एल्विश भाई के आगे कोई कुछ बोल सकता है क्या…येयेयेये….. एल्विश भाई”। ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वीरा लहुआ की इसपर मीम्स और रील्स बननी शुरू हो गई।

Sherr Memes (शेर मीम)

शेर वाले मीम्स भी काफी ट्रेंड में हैं। इसमें शेर की फोटो लगाकर लोग “शेर को अब शेरनी चाहिए”, “शेर को अब अकेले रहना अच्छा लगता है” आदि लिखना शुरू हो गए। इसमें वो खुद को शेर बताते हुए वर्तमान स्थितियों के बारे में लिख रहे हैं।

मैम मैंने खट्टी टाफी खाई है😂|| Mam Meine Khatti Toffi Khai Hai. #viral #funny #trending

मैडम मैंने खट्टी टॉफी खाई है

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें एक बच्चा की बहन टीचर से उसकी शिकायत कर रही होती हैं। जिसमें बीच में वो बच्चा बोलता है कि “मैम मैंने खट्टी टॉफी खाई है।” टीचर से ये बच्चा बेखौफ बोले जा रहा था।जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुई और मीम की तरह यूज़ होने लगी।

गद्दारी करबे || Gaddari karbe || full video 😂 #funny #comedy #shorts

गद्दारी करबे…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक बच्चा अपने दोस्त को मारते हुए दिखाई दे रहा है और कह रहा हैं की ‘गद्दारी करबे’।

साथ ही वो अपने दोस्त को काफी गली भी देता हुआ नज़र आ रहा हैं। जिसके बाद ये मीम की तरफ यूज़ होने लग गया। इस वीडियो को लोग अपने धोखेबाज दोस्त या फिर जो अपने बात से मुकर गया हो उसको भेज रहे हैं।