राज्य में सर्दी और फ्लू का यलो अलर्ट, इन बातों का रखें ख्याल
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। पहाड़ों और मैदानों में सभी जगह धूप खिली हुई है। लेकिन मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट के कारण आगामी तीन से चार दिन तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी के परिवर्तन और फ्लू की चेतावनी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
संभावना है कि कई स्थानों पर तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और इसके आसपास रह सकता है। ऐसे में सुबह और शाम के समय बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने और सभी को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में फिलहाल 30 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा। तीन से चार दिन तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी में बदलाव होगा।
इस दौरान कई इलाकों में सुबह और शाम को 18 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान रहेगा। ऐसे में सीजनल बीमारी फैलने का ज्यादा खतरा होगा।ऐसे में खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें