हल्द्वानी-क्षतिग्रस्त गौला पुल के एप्रोच ठीक करने का काम शुरू(देखिए वीडियो)

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है वही कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते घर पुल नदियों में समा गए बात की जाए नैनीताल जिले की तो कुमाऊ की लाइफ लाइन कही जाने वाली गोला नदी पर बना हुआ पुल गोला में आ रहे तेज पानी की वजह से खतरे में आ गया है गत दिवस गोला के पुल का एप्रोच टूट गया था

Ad
Ad

जिसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं एनएच अधिकारियों के द्वारा गोला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया इस निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को धस रहे गोला पुल की एप्रोच को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए, आज एनएच के अधिकारियों ने गौला पुल की धस रही एप्रोच को ठीक करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 मानसून सीज़न में भारी बारिश के चले एक बार गौला पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई थी,

जिसके चलते काफी समय तक गौला पुल पर आवाजाही बंद रही। जिसके बाद पुल को ठीक किया , लेकिन एक बार फिर से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है अब देखने वाली बात है कि प्रशासन के द्वारा इस पुल को सही करने के लिए और खतरे से बचाने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे

को गोला के पुल का एप्रोच टूट गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं एनएच अधिकारियों ने गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सिटी ऋचा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को धस रही पुल की एप्रोच को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए थे।आज एनएच के अधिकारियों ने गौला पुल की धस रही एप्रोच को ठीक करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 मानसून सीज़न में भारी बारिश के चले एक बार गौला पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते काफी समय तक गौला पुल पर आवाजाही बंद रही।