महिला क्रिकेट – 52 साल का सूखा खत्म, 52 रन से जीत कर मनाया जश्न बने विश्व विजेता

Ad
ख़बर शेयर करें

मुम्बई एसकेटी .com

महिला विश्व कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया। 52 साल के इंतजार के बाद महिला क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनी है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारतीय टीम विश्व चैंपियन बन गई

दीप्ति शर्मा इस जीत की सुपरस्टार बनीं जिन्होंने 58 रन की पारी बल्ले से खेली थी। उसके बाद गेंदबाजी में पांच विकेट अपने नाम किए। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर सिमट गई।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं बल्ले से कमाल करने वाली शेफाली वर्मा को भी दो सफलताएं मिलीं। शेफाली ने बैटिंग में 87 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसी के साथ भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है।
महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया। यह आईसीसी से मिली इनामी राशि से 12 करोड़ रुपये ज्यादा है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 जीतकर 1983 की कहानी को दोहरा दिया है। हरमनप्रीत कौर इसी के साथ कपिल देव, एमएस धोनी से बाद देश को वनडे विश्व कप विजेता बनाने वाली तीसरी कप्तान बन गईं।
महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। दीप्ति इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं। वहीं बल्ले से भी उनके तीन अर्धशतक इस टूर्नामेंट में निकले

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट और 215 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 58 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में 39 रन देकर पांच विकेट झटके।
भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले सात बार ऑस्ट्रेलिया और चार बार इंग्लैंड की टीम ने महिला विश्व कप जीता था। जबकि एक बार न्यूजीलैंड भी यह खिताब जीत चुकी थी। अब 52 साल के सूखे के बाद भारत ने विश्व कप जीत लिया है। भारत का यह तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में 58 रन की पारी और 5 विकेट लेकर दीप्ति शर्मा इस जीत की स्टार बनीं। भारत ने अपने 298 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका को 45.3 ओवर में 246 रन पर ही समेट दिया।
साउथ अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर्स में 53 रन ही चाहिए हैं। नादिन डी क्लर्क एक छोर पर टिकी हैं और ताबड़तोड़ रन बना रही हैं। वह 18 रन बनाकर खेल रही हैं। 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को 9वां झटका लगा और खाका रनआउट हो गईं। दीप्ति का इस विकेट में भी जलवा दिखा।

साउथ अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर्स में 53 रन ही चाहिए हैं। नादिन डी क्लर्क एक छोर पर टिकी हैं और ताबड़तोड़ रन बना रही हैं। वह 18 रन बनाकर खेल रही हैं। 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को 9वां झटका लगा और खाका रनआउट हो गईं। दीप्ति का इस विकेट में भी जलवा दिखा।